लखीमपुर में पढ़ रही एमए की छात्रा का हरियाणा में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: लखीमपुर शहर में रहकर एमए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का हरियाणा के कुंडली शहर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह अपनी सहेली के साथ दिल्ली घूमने जाने की बात कहकर गई थी, लेकिन वह सहेली के कहने पर उसके साथ नौकरी की तलाश में कुंडली शहर गई थी,

जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार की रात हरियाणा पुलिस ने आत्महत्या की सूचना दी तो परिवार वालों के होश उड़ गए और घर में चीख पुकार मच गई। परिजन कुंडली शहर के लिए रवाना हो गए हैं। 

थाना खमरिया के गांव अल्लीपुर निवासी विमल की पुत्री शिवानी शहर के आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में एमए की छात्रा थी और शहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात गोला की रहने वाली कॉलेज की छात्रा माही राज से हुई। दोनों आपस में अच्छे दोस्त हो गए।

परिवार वालों ने बताया कि 23 मार्च को शिवानी ने घर वालों से बात की। बताया कि वह खाटू श्याम के साथ ही अन्य धार्मिक स्थल घूमने जा रही है। दिल्ली भी जाएगी। बताते हैं कि शिवानी और माही पहले हरियाणा के कुंडली शहर पहुंचे, जहां पर माही ने अपने दोस्त दिलीप से शिवानी की मुलाकात कराई और नौकरी दिलाने की बात कही।

शिवानी और माही कई दिनों तक दिलीप के कमरे पर रुके। वहीं से खाटू श्याम और दिल्ली घूमने भी गई। परिजनों ने बताया कि 16 अप्रैल को शिवानी ने घर पर वीडियो कॉल की। अपने माता-पिता, भाई और बहनों से काफी देर तक बात की। इस दौरान उसने 17 अप्रैल को घर वापस आने की बात परिवार वालों को बताई थी।

परिवार के लोग शिवानी के लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शिवानी घर नहीं आई। बताते हैं कि दिलीप के कमरे के आस पास रहने वाले लोगों को बंद कमरे से लगातार बदबू आ रही थी। इस पर पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

ताला तोड़ा जब वह कमरे में घुसी तो शिवानी का शव लटकता मिला। कुंडली शहर पुलिस ने 19 अप्रैल की रात शिवानी के परिजनों से संपर्क किया और आत्महत्या किये जाने की बात बताई। पुलिस के मुताबिक शिवानी की दोस्त माही और दिलीप फरार हैं।

परिजनों का आरोप है कि शिवानी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि माही और दिलीप ने उसकी हत्या कर दी। आत्महत्या दर्शाना के लिए शव लटकाकर दोनों भाग निकले। परिजन रविवार की सुबह हरियाणा के लिए रवाना हो गये हैं। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: घर में घुसा मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार