कासगंज: बकरियों का चारा तोड़ने गए युवक की पेड़ से गिरकर मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। जनपद के कस्बा बिलराम में पालतू बकरियों के लिए चारा काटने के लिए गूलर के पेड़ पर चढ़े एक युवक की पेड़ से सिर के बल गिरने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं आनन फानन में उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

अमांपुर कस्बा निवासी नीरज (38) पुत्र ओमकार अपनी बकरियों के लिए चारा काटने के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित गूलर के पेड़ से पत्ते (चारा) काटने गया हुआ था। पेड़ से चारा काटते समय नीरज का पैर फिसल गया जिससे वह सिर के बल पेड़ से नीचे आ गिरा। साथ में आये चचेरे भाई अतुल ने फोन के माध्यम से घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन बिना पुलिस को तो सूचना दिए शव को घर ले आये और अंतिम संस्कार कर दिया।

बता दें कि नीरज बकरियों को पालते थे और उनका दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक के दो बेटे तनिष (15) एवं लविश (12) हैं। परिवार से पिता का साया उठने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नीरज अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी अंत्येष्टि में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

संबंधित समाचार