दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Entering the house and assaulting the girl : पारा स्थित डूडा कॉलोनी में रविवार को रुपये की लेनदेन के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर रॉड से वारकर युवती का सिर फोड़ दिया। चीखपुकार सुनकर भाई-भाभी बचाने दौड़े तो उन्हें भी पीटा। मारपीट में परिवार के चार लोग घायल हो गए। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

डूडा कॉलोनी निवासी खुशबू सोनी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे आयुष, मोनू, शीतल पाल और बृजेश ने साथियों संग हमला बोल दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर उसपर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले में सिर फटने से वह बुरी तरह घायल हो गई। विरोध पर भाई राज सोनी और भाभी स्वेता, अंजलि को भी जमकर पिटाई की कर दी। लोगों के जुटने पर हमलावर धमकाते हुए भाग निकले। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शनिवार रात रुपये के लेनदेन को लेकर पुलिस के सामने दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रास्ता रोककर दबंगों ने युवक को पीटा

थाना क्षेत्र के ख्वासखेडा गांव के मोड़ पर एक युवक का दबंगों ने रास्ता रोक लिया। विरोध पर गाली-गलौज कर पीटा। नगराम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शिवपुरा निवासी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अकरहदू गांव गया था। रात को वापस जाते समय ख्वासखेड़ा मोड़ पर देवेंद्र उर्फ लाली ने अपने साथियों के साथ उसे घेरकर डंडों से मारा। फिर विजय को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना के पीछे पुराने विवाद का कारण बताया जा रहा है। एसओ विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साक्षात्कार के दौरान हुआ हंगामा, धमकी से सहमे भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा की रखी मांग

संबंधित समाचार