लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
बेहजम, अमृत विचार: गोला-कस्ता मार्ग पर थाना नीमगांव क्षेत्र में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। गड़रिया चौराहा के निकट अमृतापुर गांव के पास निजी बस और कार में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ। एक निजी बस गोला से कस्ता की तरफ जा रही थी। गांव अमृतापुर के निकट सामने से आ रही कार और बस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि कार बस के नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर के गांव जाट निवासी दानिश (19) पुत्र जियाउद्दीन और शकील (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर एसओ सुनीता कुशवाहा फोर्स के साथ मौके पर पहुंची उन्होंने दोनों घायलों को किसी तरह से कार से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया।
रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। एसओ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि दोनों बहन को विदा कराने के लिए अठौला केशवापुर गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बस से टकराने से हादसा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम
