लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम

परिजन गुपचुप तरीके से करने जा रहे थे दाह संस्कार, पुलिस ने रुकवाया

लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फरधान के गांव नकहा पिपरी सासिया कॉलोनी में दंपती के बीच आपसी कलह इतनी बढ़ गई कि दोनों ने रविवार एक ही साड़ी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव नकहा पिपरी सासिया कॉलोनी निवासी विजय पाल के बेटे मनोज सिंह (48) और उसकी पत्नी तारावती (32) के बीच इधर करीब एक महीने से अनबन चल रही थी। आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। रविवार की रात भी खाने से पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। परिवार वालों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद दोनों सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। रात में दोनों ने एक ही साड़ी से छत के कुंड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद आहट मिलने पर परिवार वाले जब कमरे के पास पहुंचे और झांककर देखा तो दोनों के शव कुंडे से लटके दिखाई दिए। इससे परिवार में हड़कंप मच गया।

घर में चीखपुकार मच गई। परिजनों ने दोनों शव उतारकर मृतक महिला के मायके वालों को सूचना दी। सूचना पाकर गांव देवकली की सासिया कॉलोनी निवासी मृतक महिला का भाई सोनू अपनी मां मुन्नी देव व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। मृतका के भाई ने बताया कि उसके बहनाई के परिजन दोनों शवों का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे।

यह देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया और दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात प्रकाश में आई है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग, परशुराम सनातनी सेना ने किया प्रदर्शन