अमेठी: दलित युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
अमेठी, अमृत विचार। जामो थाना क्षेत्र के कल्याणपुर अल्प का पुरवा गांव में दलित युवक शिवम कोरी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों मान सिंह और विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को देर रात छापेमारी के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने लगातार दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय आरोपी नशे की हालत में थे, जिसकी पुष्टि घटनास्थल से मिली शराब की बोतलों और बीयर के कैनों से भी होती है।
वहीं, दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। मामले की जांच के लिए एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को भी लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस जघन्य वारदात के बाद से इलाके में भारी तनाव का माहौल है, और मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
