Kanpur: चांदी से ऊपर हो गए सोने के भाव, टूटे रिकार्ड, टैरिफ वॉर, सहालग, भारी निवेश और अक्षय तृतीया के मद्देनजर बढ़ी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

शैलेश अवस्थी, कानपुर। भाव के मामले में एक बार फिर सोना अपने सभी रिकार्ड ध्वस्त करता हुआ नए शिखर पर जा पहुंचा है। अब तो चांदी को भी पीछे छोड़ कर दाम की नई चाल चला है। विश्लेषक कहते हैं कि सोने की चाल देखकर लगता है कि यह पीली धातु एक-दो दिन में ही लखटकिया बन जाएगी। सोने ने पांच साल में तीन गुना से ज्यादा मुनाफा दिया है। एक साल में ही दाम 31 हजार से ज्यादा बढ़ गए हैं। टैरिफ वॉर के चलते चीन बड़े पैमाने पर सोना खरीद रहा है। सुरक्षित निवेश के चलते केंद्रीय बैंक और निवेशक भी सोने की ओर भाग रहे हैं। सहालग और अक्षय तृतीया के मद्देनजर बढ़ी डिमांड ने भी सोने के भाव चढ़ा दिए हैं।

सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र बताते हैं कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सोने के भाव चांदी से भी ज्यादा हुए हैं। ताजा भाव के मुताबिक सोना 99100 रुपये का 10 ग्राम और चांदी 98650 रुपये किलो है।  8 अप्रैल को सोना 90600 का 10 ग्राम और चांदी 92600 रुपये किलो थी। दो दिन पहले सोना 98200 तो चांदी 98400 रुपये थी। सराफा कारोबारी राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अब भारी गहनों का जमाना गया। कभी 20 तोले का भी गले का हार बनता था, जो अब 10-20 ग्राम का भी मिल जाएगा।  झुमकी, चूड़ी, कंगन, चेन और अंगूठी भी 2 से 15 ग्राम तक में बन रही हैं। आभूषण कारोबारी श्रेयांश कपूर का मानना है कि अक्षय तृतीया से पहले ही सोना एक लाख तक पहुंच सकता है। हल्की जूलरी ही ज्यादा खरीदी जा रही है। निवेश के मद्देनजर सॉलिड सोने की डिमांड है।

सोने की चाल गजब मतवाली

8 अप्रैल 90600, 9 अप्रैल 92300, 10 अप्रैल 93850, 15 अप्रैल 95700, 16 अप्रैल 97200,  19 अप्रैल 98200 और अब 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम।  2018 में सोना 31438, 2019 में 35220, 2024 में 68420 रुपये का 10 ग्राम था।

चांदी भी कम नहीं, बढ़ते-घटते भाव

8 अप्रैल 92600, 9 अप्रैल 93400, 10 अप्रैल 94500, 15 अप्रैल 98000, 16 अप्रैल 99450, 19 अप्रैल 98400 और अब 98650 रुपये प्रति किलो। 2018 में चांदी 39500,  2019 में 46300 और 2024 में 80 हजार रुपये किलो। बीते 2 अप्रैल को चांदी एक लाख पार यानि 1,02,500 रुपये किलो पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मंच पर 1 घंटे रहेंगे मोदी, मेट्रो की सवारी पर संशय, सवा दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से ही योजनाओं की देंगे सौगात

 

संबंधित समाचार