Kanpur: सीएसए में मंच पर 1 घंटे रहेंगे मोदी, मेट्रो की सवारी पर संशय, सवा दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से ही योजनाओं की देंगे सौगात
कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सीएसए में बनाए गये जनसभा के मंच पर 1 घंटे रहेंगे। प्रशासन की ओर से बनाये गये कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के मेट्रो की सवारी करने पर अभी संशय है। हो सकता है कि पीएम जनसभा के मंच से ही मेट्रो के द्वितीय सेक्शन का लोकार्पण कर दें। हालांकि अभी प्रोटोकॉल आना बाकी है। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सोमवार को एसपीजी कानपुर पहुंची और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। रात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों को परखा। प्रधानमंत्री अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान 24 अप्रैल को शहर में करीब सवा दो घंटे रहेंगे। वह दोपहर 2:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 3:10 बजे सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।
सवा तीन बजे से सवा चार बजे के बीच प्रधानमंत्री जनसभा स्थल में 1 घंटे जनता के बीच रहेंगे और यहां मंच से संबोधित करने के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शाम 4:25 बजे पीएम हेलीपैड से चकेरी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। शाम 4:55 बजे पीएम वापस लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल से 20,656 करोड़ रुपये बजट की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के लिए सीएसए विवि में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिसमें तीन हेलीपैड कुलपति कार्यालय के सामने और दो हेलीपैड जनसभा स्थल के सामने खेल मैदान पर बनाये जा रहे हैं। वहीं, सीएसए कैंपस में 1000 कार और 500 बसों के लिए पार्किंग बनाई जा रही है। इसके अलावा एचबीटीयू और मेडिकल कॉलेज कैंपस में भी पार्किंग बनाई जा रही है। एसपीजी ने शहर पहुंचकर कमान संभाल ली है। एसपीजी की टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ को-आर्डिनेशन बैठक की। टीम ने पीएम की सिक्योरिटी को लेकर जरूरी सुझाव दिए।
प्रस्तावित कार्यक्रम
2.40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर आगमन
2.45 बजे एयरपोर्ट से सीएसए रवाना
03.05 बजे सीएएस हेलीपैड पहुंचेंगे
3.15 बजे जनसभा के मंच पर पहुंचेंगे
4.15 बजे मंच से रवाना होंगे
4.55 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे
.jpg)
प्रधानमंत्री के आने पर याद आया बदहाल सीओडी पुल
प्रधानमंत्री के शहर आगमन पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सीओडी पुल की याद आ गई है। अधिकारियों ने पीएम के रूट की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना शुरू कर दिया है, जिसमे सीओडी पुल की सड़क भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2024 को लोकसभा चुनाव में शहर आए थे, तब लोक निर्माण विभाग ने सीओडी पुल की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत व पैचवर्क कराया था। कुछ दिन बाद पुल पर फिर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिसको ठीक नहीं कराया गया। अब लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम ने सीओडी पुल पर सड़क की परत बिछाने का काम शुरू कर दिया है।
