मुरादाबाद: राहुल और अखिलेश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का तंज, कहा- विपक्ष हार तय मान चुका है

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार को मुरादाबाद में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि यह देश और देशवासियों के लिए आनंद देने वाला क्षण है कि सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। आचार संहिता में काफी समय और संसाधनों का अपव्यय होता है, जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं। अगर एक साथ चुनाव होते हैं, तो यह देश और आम जनता दोनों के हित में है। इससे बचा धन जनकल्याण योजनाओं में लगेगा।

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में कई चुनाव हुए हैं, जिनमें कहीं भाजपा जीती तो कहीं कांग्रेस गठबंधन। विपक्ष मानसिक रूप से पहले ही हार मान चुका है, इसलिए हार के बाद संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने की तैयारी कर रखी है। अगर जीतते हैं तो इन मुद्दों की चर्चा तक नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि हम देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था में विश्वास करते हैं और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ते हैं।

पश्चिम बंगाल और अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
पश्चिम बंगाल को लेकर चौधरी ने कहा कि एक वर्ग विशेष को गुमराह कर देश में अराजकता फैलाने की साजिश की जा रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी और बंगाल इस अराजकता से बचेगा।

रामजी लाल सुमन की अखिलेश यादव से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जनता अब इन बहकावों में आने वाली नहीं है।

ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी टिप्पणी
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में एक खास वर्ग और परिवार को वरीयता दी जाती थी। ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर योजनाओं तक में पक्षपात होता था।

यह भी पढ़ें- संभल में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिजली चोरी कर चलती थीं मशीनें 

संबंधित समाचार