कासगंज: पेंशनरों ने फाइनेंशियल बिल 2025 के विरोध में किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, कासगंज। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने फाइनेंशियल बिल 2025 में पेंशन संबंधी बदलाव के विरोध में प्रांतीय आह्वान पर धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनोद जोशी को सौंपा गया। शिक्षक महासंघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने धरने में भाग लिया।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि एनपीएस व यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल की जाए। फाइनेंशियल बिल 2025 के माध्यम से पेंशन संबंधी नियमों में किए गए बदलावों को तत्काल निरस्त किया जाए। सेवानिवृत्त होने की तिथि के आधार पर पेंशनर्स के समूह में भेदभाव न किया जाए।

माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल मंत्री आलोक दुबे ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का गठन कर कर्मचारियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों के वेतन पुनरीक्षण की तिथि एवं वेतन निर्धारण के प्रचलित नियमों के अनुरूप पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षण की तिथि एवं सिद्धांत में समानता रखी जाए।

रामलाल कुशवाह ने कहा कि महंगाई भत्ता व महंगाई राहत का शासनादेश एक साथ जारी किया जाए। धरने में सूरजपाल सिंह, प्रेम प्रकाश, एसोसिएशन के जिला मंत्री महिपाल सिंह राजपूत ने भी संबोधन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: राहुल और अखिलेश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का तंज, कहा- विपक्ष हार तय मान चुका है

संबंधित समाचार