Kanpur Dehat के रूरा की अक्षिता त्रिवेदी UPSC में चयनित, परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

यूपीएससी की परीक्षा में 394वीं रैंक, परिजनों में खुशी की लहर

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा कस्बे के पालीवाल नगर की रहने वाली अक्षिता त्रिवेदी का यूपीएससी में चयन हुआ है। जानकारी पर उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं आईएएस में चयनित होने पर लोगों ने बधाई दी है। 

रूरा के पालीवाल नगर में रहने वाले प्रदीप त्रिवेदी जिला एवं सत्र न्यायालय माती अकबरपुर में अधिवक्ता हैं। उनकी बेटी अक्षिता त्रिवेदी ने यूपीएससी-2024 में 394वीं रैंक पाकर आईएएस में परचम लहराया है। उनके अधिवक्ता भाई अभिनव त्रिवेदी ने बताया गया कि यह बहन के संघर्ष की जीत है और सभी के आशीर्वाद से परीक्षा उत्तीर्ण की। 

UPSC Selection Kanpur Dehat22

पिता प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि अक्षिता का बचपन से ही यूपीएएसी में चयनित होकर देश की सेवा करने का सपना था, जो पूरा हो गया है। अक्षिता की मां मीरा त्रिवेदी आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। बेटी के चयनित होने पर मीरा त्रिवेदी के आंख में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि बेटी ने मान बढ़ा दिया है। बेटी बेटा से बढ़कर होती है। परिवार को आज सभी जगह से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है। 

परिजनों ने बताया कि अक्षिता त्रिवेदी की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से पांच तक कस्बे में संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर में हुई। इसके बाद कक्षा छह से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय माती में हुई। फिर अक्षिता ने झांसी से बीटेक किया और दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने चली गई। पहली बार में वह मेंस एग्जाम से बाहर हो गई। दूसरी बार में फाइनल मेरिट में निराशा हाथ लगी, लेकि अक्षिता ने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।

ये भी पढ़ें- गर्मी से पेट में इंफेक्शन, उभर रहा किडनी का मर्ज; कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे मरीज...

संबंधित समाचार