आठ माह तक अधेड़ नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : बाराबंकी में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। आठ माह तक अधेड़ नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा, इसी बीच गर्भ ठहरने से अंजान नाबालिग ने पेट दर्द उठने पर डाक्टर की दी दवा खाई तो उस दवा से गर्भपात हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है। 

जानकारी के अनुसार यह हैरतअंगेज घटना असंद्रा कोतवाली क्षेत्र की है। घटनाक्रम यह है कि बीते करीब आठ माह तक एक 45 वर्षीय अधेड़ एक नाबालिग के साथ अपना मुंह काला करता रहा। अंजान नाबालिग अक्सर इस अत्याचार का शिकार होती रही। सोमवार को किशोरी के पेट में तेज दर्द उठा तो उसने अपनी मां को बताया। मां उसे लेकर डाक्टर के पास गई डाक्टर ने उसे पेट दर्द के अनुसार दवा दे दी।

दवा खाने के बाद किशोरी का दर्द और बढ़ा और घर पर ही गर्भपात हो गया। यह नजारा देख मां के होश उड़ गए, किशोरी ने उसे पूरी बात बताई। किशोरी के अनुसार अधेड़ व्यक्ति बीते आठ माह में मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। मंगलवार को मां किशोरी व उसके भ्रूण को लेकर थाना असंद्रा पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है। एसएसआई ने इस मामले में आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:- पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, धार्मिक पहचान के लिए उतरवाए कपड़े, चेक की ID! आतंकियों ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार