शाहजहांपुर: इमरजेंसी खिड़की खुलने से हुआ हादसा, सड़क पर गिरकर बस के नीचे आई बच्ची
खुटार, अमृत विचार। बहराइच से गाजियाबाद जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस से छह साल की बच्ची इमरजेंसी खिड़की खुल जाने से सड़क पर आकर गिर गई। बच्ची का बस के पहिए के नीचे आ जाने से उसका पैर कट गया जो शरीर से अलग हो गया। जबकि हाथ बुरी तरह से फट गया।
यह दर्दनाक हादसा खुटार-मैलानी रोड पर खुटार-खीरी सीमा में प्रसादपुर के पास रपटा पुल पर मंगलवार साढ़े सात बजे हुआ है। सड़क हादसे के बाद चालक सवारियों से भरी बस को लेकर फरार हो गया। महिला ने रिश्तेदारों के साथ 108 सेवा एंबुलेंस से खुटार सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस ने वाहन पकड़ने के लिए चेकिंग की। बावजूद इसके बस और चालक का पता नहीं चल पाया है।
जनपद बहराइच के थाना सदर के गांव बेगमपुर में रहने वाले संदीप कुमार गाजियाबाद में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी और बच्चें नेपाल बॉर्डर के गांव रजनवा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार को संदीप कुमार की पत्नी विद्यावती अपने मामा ससुर बाबूलाल के साथ अपनी छह वर्षीय बेटी नैना और मासूम बेटे व ननद शिवानी के साथ एक निजी बस से गाजियाबाद वापस लौट रही थी।
तभी रास्ते में खुटार मैलानी मार्ग पर प्रसादपुर गांव के पास इमरजेंसी खिड़की के पास बैठी विद्यावती की छह वर्षीय पुत्री नैना ने पानी डालने के लिए शीशे से बाहर हाथ निकाला। इतने में अचानक इमरजेंसी खिड़की खुल गई और बच्ची चलती बस से नीचे गिर गई। गिरते ही वह उसके पैर व हाथ के ऊपर से बस का पहिया निकल गया। जिससे बच्ची का एक पैर कट गया और हाथ भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को आनन फानन में 108 सेवा एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। उधर, बस चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बच्ची को छोड़कर अपने कमरे पर चले गए डॉक्टर
खुटार। बच्ची गंभीर अवस्था में खुटार के सरकारी अस्पताल पर लाई गई। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद उसको जख्मी हालत में छोड़कर अपने-अपने कमरे में चले गए। बच्ची अपने परिवार के साथ अकेली अस्पताल में पड़ी तड़पती रही।
काफी देर बाद 108 सेवा एंबुलेंस अस्पताल पहुंची और घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई। डॉक्टर व अस्पताल के स्टाफ के इस रवैया से लोगों में काफी रोष व्याप्त है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बस चालक बस लेकर फरार हो गया था। बस का नंबर मिला है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी- आर के रावत, इंस्पेक्टर खुटार
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: निगोही के अजय IAS और तिलहर के शकील बने IPS...दोनों परिवारों का सीना गर्व से चौड़ा
