कानपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगा दी जान: चचेरा भाई बोला- पढ़ाई के तनाव में उठाया कदम, गोंडा की रहने वाली थी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की तैयारी कर रही छात्रा ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर गोंडा के मनकापुर में परिजनों को सूचना दी। परिजनों के अनुसार वह पढ़ाई को लेकर तनाव में थी, शायद इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। 

गोंडा जिले के मनकापुर बाजार की रहने वाली 20 वर्षीय करीना ने बीते साल इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद वह अगस्त माह से वह काकादेव कोचिंग मंडी आ गई। हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। परिवार में मां कमलेश, बड़े भाई विकास व बहन करिश्मा हैं। भाई-बहन मुंबई में जॉब करते हैं। हॉस्टल संचालक से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। उसने आत्महत्या देर रात की है।

खबर पाकर पहुंचे चचेरे भाई राकेश ने बताया कि तीन दिन पहले ही करीना से मिलकर उसकी मां कमलेश मिश्रा गांव गईं हैं।  मई माह में उसका पेपर था। परीक्षा और तैयारी को लेकर वह इस दिनों में तनाव में थी। हो सकता है कि उसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया हो। काकादेव थानाप्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि पढ़ाई के दबाव में छात्रा के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में शादी से पहले दहेज के लिए बंधक बनाकर पीटा: नेवी में तैनात युवक व उसके परिजनों के खिलाफ FIR

संबंधित समाचार