लखीमपुर: दवा लेने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना ईसानगर क्षेत्र में घर से दवा लेने जा रही एक बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव खमरिया कलां निवासी बदलू ने बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी भनता (64) घर से दवाई लेने के लिए ईसानगर जा रही थी। रास्ते में खमरिया कला मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

शव देखकर उनमें चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: होली पर मिले एडवांस की अब वेतन से होगी वसूली, कर्मचारियों ने जताया विरोध

संबंधित समाचार