विदेशी लोहा महंगा, देशी उत्पाद चमकेंगे: कानपुर में औद्योगिक संगठनों ने किया स्वागत, कहा- चीन का कारोबार होगा कम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। लोहे की वस्तुओं पर सरकार ने 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगा दी है। यह ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू होगी। ड्यूटी लगने के बाद से देश में आने वाला विदेशी लोहा महंगा होगा। इससे देश में बना लोहा विदेशी लोहे के मुकाबले बाजार में खड़ा हो सकेगा। कारोबारियों ने यह भी कहा कि विदेशी लोहा के रेट में फर्क पड़ने से आम खरीदार को देश का गुणवत्ता वाला लोहा सुलभ हो सकेगा। 

केंद्र सरकारी की ओर से लोहे पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाए जाने से आम उपभोक्ताओं को लोहे पर अधिक खर्च करना होगा। लोहे के उत्पाद मौजूदा रेट से महंगे मिलेंगे। कारोबारियों ने कहा कि विदेश से आने वाले लोहे से बने उत्पाद देश के लोहे से सस्ते जरूर होते हैं लेकिन इसमें गुणवत्ता की कमी होती थी। अब विदेशी लोहा महंगा होने से विदेश और देश के लोहे के उत्पाद लगभग समान हो सकेंगे। इससे लोगों को अधिक गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलेंगे। लोहा उद्यमियों ने कहा कि 12 फीसदी अतिरिक्त ड्यूटी लगने से आम उपभोक्ताओं को बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा। 

हम लोगों की मांग सरकार से विदेशी लोहे पर 25 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाए जाने की थी। इससे चीन सहित अन्य विदेश से आने वाला लोहा देश में महंगा होगा और हमारे देश के लौह उद्योग बढ़ सकेंगे। सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। - उमंग अग्रवाल, महासचिव फीटा

लोहे पर सेफगार्ड ड्यूटी लगने से आम उपभोक्ता पर बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। सेफगार्ड ड्यूटी लगने से देश के लोहे और विदेश के लोहे के दाम में समानता संभव हो सकती है। आम खरीदार को अब गुणवत्ता वाले लोहे के उत्पाद समान रेट पर मिल सकेंगे। -संदीप जाखोदिया, संरक्षक, लोहा व्यापार समिति

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

 

संबंधित समाचार