लखनऊ: संतों की सरकार से मांग, पाकिस्तान को सबक सिखाए सरकार
लखनऊ, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को निरपराध लोगों के नरसंहार के विरुद्ध लखनऊ के जीपीओ स्थित सरदार पटेल प्रतिमा के नीचे संत समाज और लोक भारती द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित संत और अन्य लोगों ने पाकिस्तान और उसके संरक्षण में संचालित आतंकी गिरोहों द्वारा अंजाम दिए गए कायराना हमले की जमकर भर्त्सना की गई है। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने एकसुर में भारत सरकार से मांग की है कि इस बार पाकिस्तान के विरुद्ध ऐसी निर्णायक कार्रवाई की जाए जिसे उसकी पीढ़ियां याद रखें। साथ ही सरकार से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को मुक्त कराने और आतंकी गिरोहों के समूल नाश की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा है कि पाकिस्तान में वाकई हिम्मत है तो हमारे बहादुर जवानों का सामना करे, लेकिन जिस तरह पाकिस्तान ने कश्मीर घूमने गए सामान्य नागरिकों की धार्मिक पहचान जानकर मारा है, वह उसकी कायरता का परिचायक है। भारत सरकार से मांग की कि इस बार पाकिस्तान को खंड-खंड करने के पहले हमें रुकना नहीं चाहिए। अंत में दो मिनट का मौन रखकर बर्बर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही समाज को समस्त मतभेद भुलाते हुए एकजुट रहने का संकल्प दिलाया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में कौशिक चैतन्य जी महाराज, विवेक तांगड़ी, बाबा महादेव, लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, निहंग भजन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कैप्टन सुभाष ओझा, पंकज सिंह, अखिलेश शुक्ला, प्राची श्रीवास्तव, सोनिया टंडन, सावित्री यादव, रिद्धि किशोर गौड़, शिवशंकर सिंह, आशुतोष अवधवाल और रामऔतार गुप्ता सहित अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
