Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को सीएम भजनलाल और अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार होगा। नीरज की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए सुबह 9 बजे झालाना स्थित मोक्षधाम ले जाया जाएगा। सुबह से ही नीरज के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित घर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जिस तरह की कायरता दिखाई गई है, ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलेगी। जिस तरह की घिनौनी घटना को उन्होंने अंजाम दिया है, उसकी पूरा देश निंदा कर रहा है। एक-एक खून के कतरे का हिसाब लिया जाएगा। अभी कुछ निर्णय हुए हैं लेकिन और अगर सख्त फैसले लेने की जरूरत है, वह लिए जाएंगे। पूरा हिसाब लिया जाएगा"

यह भी पढ़ें:-Pahalgam Attack: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा शव, आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि

 

संबंधित समाचार