Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

धमाके के साथ फटे सिलिंडर, भागकर लोगों ने बचाई जान, एलडीए कालोनी में हुई घटना, आग लगने का कारण पता लगा रही पुलिस

Lucknow fire incident : बाजारखाला के एलडीए कालोनी में बनी झुग्गी बस्ती में गुरुवार दोपहर में आग लग गई। आग की चपेट में आई 40 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। झोपड़ियों में रखे रसोई गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फटे। इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग की लपटों के बीच धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बाजारखाला के कटरा निवासी रानी, राजेश उर्फ रामू, चंद्रिका प्रसाद, साबिर, जहूर की जमीन एलडीए कालोनी में है। इस भूखंड पर झुग्गी बस्ती बनाकर लोगों को किराये पर दिया है। गुरुवार दोपहर में रानी के भूखंड के पास कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। तेज हवा के साथ आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। पास की झुग्गी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ियों से आग की लपटें निकलती देख लोग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सफल नहीं रहे। आग तेजी से फैलने लगी। किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागे।

सूचना पर चौक, आलमबाग, इंदिरानगर व हजरतगंज फायर स्टेशन से एक दर्जन दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। झोपड़ी मालिक रानी व राजेश का आरोप है कि यह किसी की शरारत है। किसी ने कूड़े में आग लगा दी थी, जिसके वजह से आग लग गई। वहीं मजदूर शंकर व संतोष का कहना है कि यहां पर पिछले 20 से 25 सालों से किराए पर रहकर मजदूरी करते है। मूलरूप से छत्तीगढ़ के रहने वाले है।

मजदूर संगठन ने बांटी खाद्य सामग्री
अग्निकांड में अपना सब कुछ गवां बैठे लोगों के लिए रोजी-रोटी व सिर पर छत की समस्या पैदा हो गई है। इस मुसीबत में उनका साथ देने के लिए भारतीय मजदूर जन कल्याण समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता ने अग्निकांड स्थल पर पहुंचकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी।

बिना अनुमति के बसी है झुग्गी बस्ती, एक झोपड़ी 1200 रुपये किराया
एलडीए कालोनी निवासी मनोज सिंह, उसामा, संतोष कुमार का आरोप है कि यहां खाली पड़े स्थान पर लोगों ने अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बना रखी थी। सभी झुग्गियों में अवैध रूप से बिजली जलती थी। बिजली विभाग ने अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन दे रखे थे। यहां किसी की झुग्गी में मीटर भी नहीं लगा था। बिजली विभाग की मिली भगत से बिजली के कनेक्शन चल रहे थे। रानी, राजेश उर्फ रामू, चंद्रिका प्रसाद, साबिर, जहूर यह पांच लोग जुग्गी झोपड़ी के मालिक हैं, जिनकी शह पर यहां लगभग पचास झुग्गी झोपड़ियां बसी हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के लोग किराए पर रहकर मजदूरी करते है। एक झुग्गी झोपड़ी का बिजली समेत लगभग बारह सौ रूपया किराया देते है।

पानी खत्म हुआ तो बाल्टी से बुझाई आग
अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। कुछ देर बाद ही दमकल की गाड़ियों का पानी खत्म हो गया। गाड़ियां पानी लेने गई, इस बीच अग्निशमन कर्मचारी बाल्टी में पानी भरकर फेंक रहे थे। ताकि आग अपना दायरा न बढ़ाए।

यह भी पढ़ें:- Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट

संबंधित समाचार