बरेली रीजन बना यूपी रोडवेज की शान, एक महीने में 20.63 करोड़ की कमाई

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: रोडवेज बसों से कमाई के मामले में बरेली प्रदेश में दूसरा सबसे अधिक राजस्व देने वाला रीजन बना है। परिवहन निगम को एक महीने में बरेली रीजन से 20.63 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वहीं, पहले स्थान पर नोएडा रीजन रहा है।

आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम के 20 रीजन हैं। बरेली रीजन में चार डिपो शामिल हैं। इनमें दो डिपो बरेली जिले में है और बदायूं और शाहजहांपुर में एक-एक रोडवेज डिपो है। मुख्यालय ने एक माह का 21.10 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया था। 15.95 लाख यात्रियों को सफर कराकर रोडवेज ने 98 फीसदी टारगेट पूरा करते हुए 20.63 रुपये कमाई की है।

आरएम के मुताबिक उनका उद्देश्य हमेशा यही रहता है कि बरेली रीजन के सभी डिपो से निकलने वाली बसें ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लेकर निकलें। उन्होंने कहा कि डिपो में बसों को ज्यादा देर तक खड़ी नहीं रखा जाता है। सवारी होने के साथ ही बस को रवाना कर दिया जाता है।

बरेली रीजन की बसें यूपी, उतराखंड के अलावा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में लंबी रूट पर भी चलाई जा रही हैं। कहा कि प्रदेश में बरेली रीजन का प्रथम स्थान आना कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी का नतीजा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम से तनख्वाह, जेई के घर बेगार, बेलदार ने खुद कबूला सच

संबंधित समाचार