जिले में किया टॉप, अब पूरा करना है सपना! यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों ने बताई भविष्य की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो चुका है। परीक्षा परिणाम में जिले दर्जन भर से अधिक मेधावियों ने 90 फीसद से अधिक अंक पाया है। इन मेधावियों के भविष्य को लेकर सपने हैं। इनमें से कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई AI इंजीनियरिंग में नाम करना चाहता है। 

आइए जानते हैं छात्र-छात्राओं ने बातचीत में क्या बताया

 

news post  (23)

इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आयुष कुमार मौर्य के अंक 92.80 हैं। वह आगे चलकर नई तकनीक सीखना चाहते हैं और एआई इंजीनियर बनना चाहते हैं। एसकेडी अकादमी से पढ़े आयुष शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं।-आयुष कुमार मौर्य

ब्राईट लैंड इंटर कॉलेज की छात्रा रही हर्षिता ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उसका प्राणी विज्ञान में रुझान है और आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।-हर्षिता जौहरी

news post  (24)

बाल निकुंज की छात्रा दीपिका शर्मा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनका अंक प्रतिशत 90.60 है। दीपिका आगे चलकर प्रशासनिक सेवाओं में जाने को उत्सुक है। इसके लिए वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है।-दीपिका शर्मा

news post  (25)

एसएसकेएलआई इंटर कॉलेज की छात्रा फारीहा फातिमा के अंक 90.20 हैं वह अब डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करना चाहती है। वह बताती है कि शुरू से ही उसका डॉक्टर बनने का सपना है और इसे वह पूरा करेगी।-फारीहा फातिमा

news post  (26)

शिशु विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र अविनाश के इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत अंक है। उन्होंने जमकर पढ़ाई किया लेकिन अपने अंक प्रतिशत से खुश है। कहते हैं कि आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाउंगा इसके लिए अभी से तैयारी आरंभ कर दूंगा।-अविनाश शुक्ला

news post  (27)

शिशु विद्यापीठ इंटर कॉलेज के ही छात्र अक्षत भी हैं। वह आगे प्रोफेशनल पढ़ाई करके मल्टीनैशनल में जाना चाहते हैं। उनका सपना है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी में जाकर देश और समाज के लिए बेहतर सेवा प्रदान करना।-अक्षत दीक्षित

ये भी पढ़े :  उत्तीर्ण प्रतिशत में लगातार दूसरे साल पिछड़ी राजधानी, हाईस्कूल में 16वें, तो इंटर में 48वें स्थान पर रहा लखनऊ

संबंधित समाचार