अमरोहा: प्रजापति समाज के नौ परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, घरों पर चस्पा किए पोस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार: मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज प्रजापति समाज के नौ परिवारों ने गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है। जानकारी पर पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम गांव पहुंची। कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए नाराज लोगों को पलायन करने रोका और समझाया। वहीं, प्रजापति समाज के परिवारों ने अपने घरों के बाहर गांव से पलायन करने की चेतावनी से जुड़े बैनर चस्पा कर दिए हैं।  

क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी सुरेश प्रजापति की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। बीते बुधवार को पवन सैनी की बहन की शादी में एक हूटर लगी कार से रिश्तेदार आए थे। वह शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। रास्ते में सुरेश की दुकान के पास उन्होंने हूटर बजाया और सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को हटाने के लिए कहा।

इसी बीच कार चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद कार से उतरे पवन के रिश्तेदारों ने सुरेश व उसके परिवार के साथ मारपीट की। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया था। घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दोनों पक्षों की और से पुलिस को तहरीर दी गई थी। मामले में पुलिस ने पवन व उसके रिश्तेदारों और सुरेश व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। 

समाज के लोगों का आरोप है कि पवन व उसके रिश्तेदार रोजाना उसे धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामले में अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की है। शनिवार को इससे नाराज प्रजापति समाज के लोगों ने गांव से पलायन करने की चेतावनी दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गांव छोड़कर जाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बमुश्किल रोका। फिलहाल सभी ने अपने घरों पर पलायन से जुड़े पोस्टर चस्पा किए हैं। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: प्रजापति समाज के नौ परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, घरों पर चस्पा किए पोस्टर

संबंधित समाचार