बरेली रीजन को मिलेगी नई रफ्तार, वॉल्वो-स्लीपर समेत आएंगी 200 बसें

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: परिवहन मुख्यालय से बरेली रीजन को मई के पहले सप्ताह में दो सौ नई बसें मिलेंगी। इनमें 20 स्लीपर और 22 वॉल्वो बसें शामिल हैं। मुख्यालय स्तर पर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बसों के संचालन के रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है।

वर्तमान में बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो के बेड़े में 748 साधारण और 32 जनरथ श्रेणी की वातानुकूलित बसें हैं। इसके अलावा वॉल्वो बसों का संचालन अनुबंध पर होता है। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि मियाद पूरी कर चुकी बसों को नीलाम करने के साथ ही नई बसों का प्रस्ताव पिछले साल मुख्यालय भेजा गया था।

अनुबंधित वॉल्वो बसों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देख परिवहन निगम ने और बसों को बेड़े में शामिल करने का निर्णय लिया है। बरेली परिक्षेत्र के लिए 22 वॉल्वो, 20 स्लीपर और 158 साधारण बसें मई के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। वॉल्वो बसों का संचालन लंबी दूरी वाले मार्ग पर कराया जाएगा।

83 बसों की जाएंगी नीलाम
आरएम ने बताया कि खटारा हो चुकीं बरेली रीजन के चारों डिपो की 83 बसों को नीलाम करने की सूची पिछले महीने मुख्यालय भेजी थी। ये बसें समयावधि पूरी करने के साथ निर्धारित किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं। सभी पुरानी बसें कार्यशालाओं में खड़ी हैं। इन बसों को नीलाम करने के लिए मुख्यालय स्तर से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 30 अप्रैल तक बसें नीलाम कर कार्यशाला से हटा दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: फिर दोहराएगा इतिहास, 50 हजार उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट

संबंधित समाचार