कानपुर देहात में फ्रेंचाइजी का लालच देकर ठगने वाले शातिर गिरफ्तार: गांव-गांव घूमकर बनाते निशाना, ये माल हुआ बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। गांव-गांव घूमकर एग्रो फर्टिलाइजर कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के नाम पर लोगों को जगह किराये पर लेने और भारी भरकम किराये का लालच देकर ठगी करने वाले चार शातिरों को स्वॉट टीम के साथ अकबरपुर व गजनेर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी कागजात, मोबाइल फोन, आधार व पैन कार्ड, 10 लाख से अधिक की नकदी और दो बाइकें बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने शातिरों के गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम अकबरपुर कोतवाली पुलिस स्वॉट टीम के साथ रूरा तिराहे पर सैय्यद बाबा मजार के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी दो बाइकों पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो संदेहास्पद जवाब देने लगे। तलाशी लेने पर उनके पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ। 

इसके बाद अकबरपुर पुलिस ने जनपद के सभी थानों को सूचना दी कि चार संदिग्ध ठग लोगों से उनका प्लाट, मकान व दुकान आदि किराये पर लेने का एग्रीमेंट की बात कर एक हजार रुपये का चेक लेते हैं और उसमें धनराशि बढ़ाकर धनराशि बैंकों से पैसा निकालकर ठगी करते हैं। 

इस पर गजनेर पुलिस ने अकबरपुर पहुंचकर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपियों में उन्नाव जनपद के कुलखेड़ा थाना क्षेत्र के दीवानखेड़ा मुक्तेमऊ निवासी सुनील यादव, उन्नाव जनपद के ही मौरावां थाना क्षेत्र के नरीचक निवासी संदीप प्रताप, विवेक सिंह और उन्नाव जिले बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद निवासी विवेक सिंह शामिल हैं। 

एटलस बुक की मदद से करते थे ठगी

एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे लोग एटलस बुक (भौगोलिक नक्शा की किताब) की मदद से गांवों की भौगोलिक जानकारी लेकर जमीन, प्लॉट या सड़क किनारे मकान आदि का ब्योरा जुटाते थे। 

फिर अपना परिचय पत्र दिखाकर गोदरेज एग्रो फर्टिलाइजर कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कई गुना किराया देने की बात कहकर एप्लीकेशन फार्म आदि भराते थे और एग्रीमेंट करने के नाम पर एक हजार रुपये का ब्लैंक चेक लेकर अपने हिसाब से भर लेते थे। फिर चेक में धनराशि बढ़ाकर बैंक से रकम निकाल लेते थे। 

कई जनपदों में ठगी का हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि पूछताछ में गजनेर क्षेत्र के लोहारी, नहोली, भरतपुर पियासी, सिकंदरा क्षेत्र में धोखाधड़ी कर 8 लाख 54 हजार रुपये और हमीरपुर जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र के न्यूरिया में एक लाख 91 हजार रुपये ठगी का खुलासा हुआ है। 

इसके अलावा इटावा, रायबरेली, फैजाबाद, देवरिया, बाराबंकी आदि जनपदों में भी ठगी की बात स्वीकार की है। एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका

संबंधित समाचार