Barabanki News : तेज हवा में गिरे कई पेड़, कई घंटे गुल रही बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Strong storm in Barabanki : रविवार की भोर आई तेज आंधी ने जनजीवन पर गहरा असर डाला लेकिन गर्मी से काफी राहत मिली। जिले भर में तमाम जगहों पर सड़क व खेतों में पेड़ धराशायी हो गए, कुछ पल की आंधी ने लोगों को नींद से जगा दिया। वही एक बार फिर बिजली आपूर्ति के लिए आंधी संकट बनी और शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में गुल हुई बत्ती घंटों गायब रही।

कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन बेहाल ही थे कि रविवार की सुबह अचानक मौसम बदला और आसमान पर छाए बादलों से बूंदाबांदी शुरु हो गई। इसी बीच तेज रफ्तार आंधी के चलते ही बत्ती गुल हो गई और लोग नींद से उठकर बैठ गए। तेज हवाओं के साथ उड़ा धूल गुबार घरों में दाखिल हो गया, शहर में लोगों को जहां गर्मी से काफी राहत मिली वहीं ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

देवा, मसौली, फतेहपुर, हैदरगढ़, कोठी आदि क्षेत्रों में तेज आंधी से पेड़ जड़ से उखड़ गए, एकाध जगहों पर टीनशेड उड़कर दूर जा गिरी। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराबंकी गोंडा हाइवे पर बुढ़वल शुगर मिल के निकट पेड़ सड़क पर जा गिरो, जिससे दो घण्टे से अधिक समय तक मार्ग बाधित रहा, इस दौरान दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गईं।

वन विभाग के पेड़ हटवाने के बाद यातायात सुचारु हुआ। शहर में आंधी के चलते गायब बिजली काफी देर से आई वहीं ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति चालू करने में घंटों का समय लगा। आंधी का दूसरा रूप पूरे दिन राहत दे गया, तेज धूप व चढ़ते पारे से राहत पाकर लोगबाग खुश नजर आए। वहीं बारिश न होने से किसान ने भी राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें:- Pratapgarh accident : तालाब में नहाने गए दो सगे भाई और बहन की मौत, गांव में छाया मातम

संबंधित समाचार