रामपुर में घर में घुसे बदमाश, बेटे को पीटा...मां के फाड़े कपड़े, 5 लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: रंजिश के चलते कुछ लोग मौका पाकर महिला के घर में घुस गए। उसके बाद युवक को पीटना शुरू कर दिया। बेटे को बचाने पहुंची मां पर हमला कर आरोपियों ने कपड़े फाड़कर उसको अर्धनग्न कर दिया। एडीजी से शिकायत के बाद उनके आदेश पर मिलक पुलिस ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला का कहना है कि 18 फरवरी 2025 को उसका लड़का मार्केट गया हुआ था। वहां से वापस आते समय रास्ते में गांव के ही आबिद, आरिफ, शुऐब, कासिम, आकिब और आजम ने रंजिशन के चलते उसको रोककर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया था।

विरोध करने पर आरोपी आजम ने महिला के बेटे के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया था। जिससे वह बाल- बाल बच गया था। युवक मौका पाकर घर की तरफ भागा, तो आरोपी उसके पीछे-पीछे  घर के अंदर आ गए। 

बेटे को बचाने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। उसको अर्धनग्न कर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। महिला थाने गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

उसने काफी परेशान हो जाने के बाद इस मामले की शिकायत अपर पुलिस महानिदेशक बरेली से शिकायत की। एडीजी के आदेश पर मिलक पुलिस ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: मौसम का बदला मिजाज, आसमान में छाए बादल...बारिश के आसार

संबंधित समाचार