बाराबंकी: टुकड़ों में काटकर फ्रिज में बंद कर देंगे... गर्भवती को ससुरालीजनों ने दी खौफनाक धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महिला ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

बाराबंकी, अमृत विचार। असन्द्रा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला डरकर अपने मायके चली गई। मनचाहा दहेज न मिलने पर प्रताड़ित की जा रही विवाहिता को टुकड़ों में काट कर फ्रिज में बंद करने की धमकी दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम जियनपुर गांव की रहने वाली सूफिया बानो ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए उत्पीड़न और जानलेवा धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। 

जानकारी के अनुसार सूफिया बानो की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मोहम्मद आवेश पुत्र शब्बीर निवासी बुद्ध बिहार कॉलोनी प्रेमबा, चिनहट लखनऊ से हुई थी। शादी के बाद से ही पति मोहम्मद आवेश, ससुर शब्बीर, सास नसरीन और अन्य ससुरालीजन दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। 

सूफिया ने आरोप लगाया कि 25 अप्रैल को सास नसरीन, ननदें नाजरीन, नाजिया, नर्गिश, उजमा और देवर जैद व वैस ने उसे गालियां दीं, डंडों व लात-घूंसों से मारा-पीटा और धमकी दी कि बच्चा पैदा होने के बाद तुम्हें काटकर फ्रिज में बंद कर देंगे। लाख-दो लाख खर्च भी कर देंगे। डरी-सहमी सूफिया किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके पहुंची और असन्द्रा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

संबंधित समाचार