हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। दीवार किनारे खेल रही तीन वर्षीय बालिका पर बाउंड्री की दीवार ढह गई। जिसमें दबकर बालिका घायल हो गई। जिसे परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर कुछेछा निवासी सफी की तीन वर्षीय बच्ची हसीबा शनिवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बाउंड्री की दीवार गिर गई। जिससे मासूम दबकर घायल हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता सफी ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसके एक लड़का व दो बेटियां हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- Hamirpur में हादसे में दरोगा, दो सिपाहियों के साथ 8 लोग गंभीर घायल: अगवा की गई किशोरी को मौदहा से बरामद कर लौट रही थी कानपुर देहात की पुलिस

संबंधित समाचार