Muzaffarnagar encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विशाल और विशेष के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्य नारायण प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात को वाहनों की जांच के दौरान जब दोनों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विशाल और विशेष को पैरों में गोली लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्रजापत ने बताया कि दोनों आरोपी 22 अप्रैल को जिले के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के रोहाना रोड पर एक ग्रामीण से दो लाख रुपये लूटने की वारदात में संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों से लूटी गयी रकम, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और अपराध में प्रयुक्त दो पिस्तौल बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल की है। 

संबंधित समाचार