ईरानी बंदरगाह पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई, 1,000 से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तेहरान। ईरान के दक्षिणी प्रांत होर्मोजगन में शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है और इसको लेकर सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। ईरान की आईआरआईबी समाचार एजेंसी ने रविवार को होर्मोज़गन के गवर्नर मोहम्मद अशौरी तज़ियानी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 1,000 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 197 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

ईरानी सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रशासन ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक का दिन घोषित किया है। मोहजेरानी के कार्यालय के एक बयान के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने विस्फोट की परिस्थितियों का आकलन करने के लिए रविवार को बंदरगाह का दौरा किया और कुछ घायलों से मुलाकात की। 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के प्रमुख होसैन साजेडिनिया ने आईआरआईबी को बताया कि पांच प्रांतों की अग्निशमन टीमें आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंदरगाह पर कुछ कंटेनरों में ज्वलनशील पदार्थ, जैसे पिच, और कुछ अन्य में रसायन थे। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, घटना के बावजूद बंदरगाह के घाटों ने परिचालन और कार्गो हैंडलिंग फिर से शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें:-Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान

संबंधित समाचार