गिरफ्तारी से बचने को गैंगस्टर बना सब्जी वाला: नाम बदलकर फतेहपुर में महिला से की शादी, शराब तस्करी में गया था जेल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। शराब तस्करी के साथ कई गंभीर मामलों में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को पकड़ने के लिए कानपुर पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया, लेकिन शातिर दिमाग गैंगस्टर ने फतेहपुर में एक महिला से शादी कर अपना नाम बदल लिया और सब्जी वाला बन गया। पुरस्कार घोषित गैंगस्टर को एसटीएफ के साथ गजनेर पुलिस ने उस समय दबोच लिया, जब वह अपने साथियों से मिलने के लिए गजनेर पहुंचा। 

पुलिस के मुताबिक काफी समय से फरार इस गैंगस्टर की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक गजनेर थाने में यूपी गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियुक्त संदीप पासी उर्फ इब्राहिम उर्फ इमरान मूलरूप से रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के खजूर गांव का रहने वाला था, जो मौजूदा समय में फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव में रह रहा था। 

सटीक सूचना पर शनिवार को एसटीएफ और गजनेर थाने की पुलिस ने इनामी गैंगस्टर संदीप पासी को दबोचने के लिए घेराबंदी की। पता चला कि वह अपने साथियों से मिलने गजनेर आया है। पुलिस ने गजनेर क्षेत्र के जिठरौली तिराहे पर प्रतीक्षालय के पास उसे गिरफ्तार कर लिया। गजनेर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि गैंगस्टर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

शराब तस्करी में गया था जेल

पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर संदीप ने बताया कि वह कानपुर नगर के 101/325 एस-ब्लाक किदवई नगर निवासी अपने साथी सुशील कुमार गुप्ता, बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के मल्लावां निवासी अल्ताफ, शिवली थाना क्षेत्र के बैरी सवाई निवासी छोटे गौतम उर्फ नंदकिशोर और कानपुर नगर के बिधनू थाना क्षेत्र के चौराई निवासी सुशील गौतम के साथ शराब की तस्करी करता था। जिसमें वह साथियों के साथ पकड़ा गया था और जेल गया था। 

जमानत पर छूटने के बाद की शादी

गैंगस्टर ने बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उसे पता चला कि उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर शरण लेता रहा। 

करीब सात-आठ साल से वह फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव में सहीदुन्निशा नाम की महिला से शादी कर ली और अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना नाम इब्राहिम उर्फ इमरान रख लिया और सब्जी बेचने लगा। शनिवार को वह साथियों से मिलने के लिए गजनेर आया था।

ये भी पढ़ें- Kanpur में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा, जान से मारने की धमकी: कमरे में टीन शेड डालने को लेकर हुआ विवाद, आरोपियों पर FIR दर्ज

संबंधित समाचार