Road accident in Barabanki : सड़क हादसों में दम्पत्ति की मौत, 11 लोग जख्मी, तीन जिला अस्पताल में भर्ती, दो लोहिया रेफर 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki Road accident News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार तालाब में पलटने के अलावा दो अन्य सड़क हादसों में दम्पत्ति की मौत हुई, जबकि करीब 11 लोग घायल हो गए, इनमें तीन को जिला अस्पताल व दो को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है। 

हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर क्षेत्र के निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह 58 पुत्र दुर्गा बक्श सिंह अपनी टाटा टियागो कार से पत्नी अंजू सिंह 55, पुत्र आयुष सिंह 28 वर्ष व बहू श्वेता सिंह 27 वर्ष के साथ लखनऊ अपने इलाज के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा कि कार सोमवार की सुबह करीब 9 बजे हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर दाउदपुर गांव के पास पहुंची ही थी, तभी स्पीड ब्रेकर पार करते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित तालाब में जा गिरी तब तक कार कई बार पलटी। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र प्रताप सिंह व उनकी पत्नी मंजू सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं आयुष सिंह और श्वेता सिंह को गंभीर अवस्था के कारण  लोहिया अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

बाराबंकी रोड दुर्घटना

रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में दो कारो की आमने सामने टक्कर हो गई। सोमवार की सुबह बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट स्थित दुर्गापुर मोड़ के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही स्विफ्ट कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्विफ्ट कार सवार सरताज अहमद इनकी पत्नी रुखसाना व पुत्री नगमा घायल हो गयी जबकि सना, सबा व आमिर को हल्की चोटे आई हैं। यह सभी लोग लखनऊ से बहराइच जा रहे थे। दूसरी कार पर सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से गम्भीर रूप से घायल सरताज इनकी पत्नी रुकसाना व पुत्री नगमा को अस्पताल भिजवाया। क्षतिग्रस्त कारों को हाईवे से किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। डॉक्टर स्वप्निल ने बताया कि रुकसाना और नगमा की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया है। देवा प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में भयारा मोड़ पर डीसीएम व भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनका ईलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा। 

हाइवे पर हादसा (1)

पीएम में देरी पर किया हंगामा 
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में मृत दम्पत्ति के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उधर हादसे की खबर फैलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। बताया जा रहा कि समय से कागज पहुंचने के बावजूद भी पोस्टमार्टम में काफी देर की गई, जिससे परिजनों का सब्र जवाब दे गया। आरोप यह भी पीएम जल्दी करने की गुहार पर मौजूद स्टाफ ने उनसे अभद्रता की। इससे माहौल और गर्म हो गया। बहरहाल पीएम होते ही परिजन शव लेकर चले गए।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज का बीएसएफ जवान बंगाल बार्डर पर शहीद : अचानक तबियत बिगड़ने से हालत हुई खराब

संबंधित समाचार