Ambedkar Nagar Incident : सरयू में स्नान करने गए सात युवक डूबे, स्थानीय लोगों ने पांच युवकों को बचाया, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Seven youths drowned in Saryu river : जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आए सात युवक सरयू नदी में स्नान करने गए। जिनमें से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं पांच अन्य युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। घटना जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हुसेनपुर खुर्द गांव की है। 

बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हुसेनपुर खुर्द गांव निवासी अतुल मिश्रा की शादी 29 अप्रैल को है। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दराज से रिश्तेदार भी आए थे। उनके घर पर आए हुए मित्रों तथा रिश्तेदारों में सात लोग बिड़हर घाट पर स्नान करने पहुंचे और संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के हिस्से में स्थित सरयू नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान डूबने से रवि 26 वर्ष पुत्र अशोक निवासी रजवाड़ा रामपुर चांदा जिला सुल्तानपुर और प्रणव पांडेय 23 वर्ष पुत्र विजय शंकर निवासी इमलिया छावनी बस्ती की मौत हो गई।

जबकि साथ में स्नान कर रहे वरुण, अभिषेक, आकाश, पुष्पेंद्र, शिवांश को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया। सूचना मिलते ही पहुंची जहांगीरगंज और धनघटा पुलिस टीम ने करवाई किया है। वहीं धनघटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अतुल मिश्रा की शादी की तैयारी भी धूमधाम से चल रही थी। इसी दौरान यह दुख भरी खबर सामने आई। जहांगीरगंज थाना प्रभारी अजय प्रताप ने बताया कि हुसेनपुर खुर्द गांव में शादी में दोनों युवक शामिल होने आए थे। सरयू नदी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:-Road accident in Barabanki : सड़क हादसों में दम्पत्ति की मौत, 11 लोग जख्मी, तीन जिला अस्पताल में भर्ती, दो लोहिया रेफर

संबंधित समाचार