Muzaffarnagar encounter: बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी में शामिल 12 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी में शामिल एक अंतर्जनपदीय गिरोह का राजफाश करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से इस गिरोह के चार सदस्य घायल हो गये। 

पुलिस के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र में मंसूरपुर-शाहपुर रोड पर सोमवार की रात एक मुठभेड़ के बाद यह गिरफ़्तारी हुई। पुलिस ने चोरी किया गया करीब 300 किलोग्राम तांबा, 700 किलोग्राम ट्रांसफॉर्मर तार, अपराध में इस्तेमाल किया गया एक ट्रक और कई अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। 

बरामद की गई सामग्री की कुल कीमत सात लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रूपाली राव ने पत्रकारों को बताया, "पुलिस ने चोरी के बिजली के उपकरण ले जा रहे एक कैंटर ट्रक को रोका। रुकने का इशारा करने पर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में चार आरोपी घायल हो गए और गिरोह के सभी 12 सदस्यों को पकड़ लिया गया।" 

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सोमपाल, रविंदर, विकास और सलीम (सभी घायल) के साथ सलमान, इरफान, रोहित, नीरज, सुधीर, राहुल, अरविंद और मेहताब के रूप में हुई है। राव ने कहा कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान

संबंधित समाचार