टीबी मुक्त अभियान: स्वास्थ्य विभाग चलाएगा 100 दिनों का अभियान, मरीजों को खोजकर कराया जायेगा इलाज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में अब टीबी मुक्त भारत अभियान जून माह तक चलेगा। टीमें लोगों की स्क्रीनिंग कर जांच करेंगी। चिन्हित मरीजों का इलाज शुरू कराया जाएगा। जिले में 100 दिन तक टीबी का अभियान चला था। इसमें लखनऊ में टीबी के 7522 मरीज मिले। इन सभी की दवा शुरू हो गई है। मॉनीटरिंग के लिए आशा-ANM को लगाया गया है।

7 दिसंबर, 2024 को शुरू हुए 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इसमें टीबी के छिपे हुए रोगियों को खोजकर उनकी दवा शुरू कराई गई थी। भारत सरकार ने अब अभियान को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 

लखनऊ की 204 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को मिला है। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इसमें सभी सीएचसी प्रभारियों को नोडल बनाया गया है। जिनकी निगरानी में यह अभियान चलेगा। 

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया सबसे अधिक 62 ग्राम पंचायत सरोजनीनगर में हैं। टीमों को गांवों में जाकर छिपे हुए रोगियों को खोजकर उनकी जांच कराई जाएगी। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर डाट्स केंद्र पर उनका पंजीकरण करके दवा शुरू कराई जाएगी।

ये भी पढ़े: Parshuram Jayanti 2025: अक्षय तृतीया पर जन्में परशुराम, जानिए उनके जीवन की अमूल्य बातें

संबंधित समाचार