लखनऊ में छात्रा को दी तेजाब फेंकने की धमकी, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। हजरतगंज इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा से छेड़छाड़ की गई। उसके वीडियो बनाए गए और विरोध करने पर मोबाइल तोड़ दिया गया। तेजाब फेंककर चेहरा खराब करने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रविवार देर शाम को रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

महाराजगंज जिले की रहने वाली युवती हजरतगंज इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। छात्रा के मुताबिक हजरतगंज में एक कोचिंग में पढ़ाई करती है। शुक्रवार सुबह उसकी तबियत खराब थी। सुबह करीब 9:30 बजे वह अल्का तिराहे के पास स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए निकली थी। 

पीड़िता के मुताबिक साहू सिनेमा के पास सिद्धार्थ नगर देवपुर निवासी मोईन खान ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर पिटाई की। इस दौरान छात्रा ने वीडियो बनाई। इस पर भड़के युवक ने मोबाइल तोड़ दिया। भीड़ जुटने लगी तो आरोपी तेजाब फेंककर चेहरा खराब करने और जान से मारने की धमकी दी। 

इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपी व पीड़िता दोनों पूर्व से परिचित हैं। दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। छात्रा ने जो तहरीर दी है। उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


ये भी पढ़े : टीबी मुक्त अभियान: स्वास्थ्य विभाग चलाएगा 100 दिनों का अभियान, मरीजों को खोजकर कराया जायेगा इलाज

संबंधित समाचार