UP NEWS: यूपी में सुहाना होगा मौसम, ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी दिलाएगी गर्मी से राहत
19.png)
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ में पूर्वी हवाओं के चलते मौसम हल्का ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग के मंगलवार से दो तक दिन तेज पूर्वी हवा चलेगी। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 1 से 3 मई तक बारिश की संभावना है। सोमवार को हल्के बादल छाए रहे और देर शाम को तेज हवाओं ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। अधिकतम तापमान 36.9 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान औसत से 2.6 डिग्री कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान औसत से 0.9 डिग्री अधिक रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी विक्षोभ के चलते 1 से 3 मई तक राजधानी में बारिश के आसार हैं। इस दौरान बादलों की गजर चमक होने की भी संभावना है।
राज्य में मौसम के बदलते मिजाज के बीच लखनऊ, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर जैसे कुछ पूर्वी और तराई इलाकों में सोमवार को गरज चमक संग बूंदाबांदी हुई। इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं संग ओले भी पड़े। पुरवाई और बादलों की मौजूदगी से इन क्षेत्रों में दिन के तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली।
वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी-तराई इलाकों के 21 जिलों में मंगलवार के लिए गरज-चमक संग बूंदाबांदी की संभावना जताई है। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग आंकलन है कि बूंदाबांदी और पारा गिरने से राज्य में अगले कुछ दिन लू के थपेड़ों से राहत रहेगी। इसके बाद गर्मी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ेः लखनऊः आशियाना में नगर निगम की गाड़ियों पर हुआ पथराव, खजाना मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे अधिकारी