लखनऊः आशियाना में नगर निगम की गाड़ियों पर हुआ पथराव, खजाना मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे अधिकारी
लखनऊ, अमृत विचारः जोन-8 में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर महिलाओं समेत कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में चालक के हाथ में गंभीर चोट आई और टीम इंचार्ज समेत सात अन्य भी चोटिल हुए हैं। टीम की शिकायत पर आशियाना थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
नगर निगम जोन-8 की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 7 बजे आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इसी बीच 5-6 अज्ञात लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे। इसमें डंडे और रॉड लेकर दो महिलाएं भी शामिल थीं। इन लोगों ने टीम और ट्रक यूपी41-एटी4084 पर हमला बोल दिया। हमले में चालक शिव गोविन्द को बाएं हाथ में गंभीर चोट आई। टीम के अन्य सदस्य अनुज, संजय, दिलीप, धर्मेन्द्र, छंगा, सुशील और टीम इंचार्ज आयुष्कर शर्मा भी चोटिल हो गए। हमलावरों ने वाहन को क्षतिग्रस्त करने के साथ शीशा भी तोड़ दिया। गाड़ी में रखी लॉग बुक फाड़ कर उठा ले गए। नगर निगम टीम की सूचना पर आशियाना थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना से नगर निगम कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ेः आज से बढ़े दामों पर मिलेगा दूध, मदर डेयरी ने प्रति लीटर की कीमतों में किया 2 रुपये का इजाफा
