Bareilly: पति ने की आत्महत्या, पत्नी से झगड़े के बाद फंदे पर झूला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचा : बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मोहल्ले की सिंघाड़े वाली गली में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान 34 वर्षीय रविंद्र कुमार के रूप में हुई। 

परिजनों के अनुसार रविंद्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर काफी विवाद हो गया। जिसके चलते रविंद्र ने गुस्से में आकर सोमवार की देर रात घर के एक कमरे में साड़ी के सहारे पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने रविंद्र को काफी देर तक बाहर न आते देखा तो दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां उसे फंदे पर लटका पाया गया।

फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी धनजंय पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - बरेली: बिजली लोड बढ़वाने के लिए नया ऑनलाइन सिस्टम, अब घर बैठे होगा काम

संबंधित समाचार