लखीमपुर: बाइकों की भिड़ंत में युवा व्यापारी की मौत, दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शहर के राजापुर स्थित ओवरब्रिज पर गलत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने शहर के युवा व्यापारी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को एंबुलेंस 108 जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी व्यापारी मुनव्वर अंसारी (28) की भारत इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। सोमवार की देर शाम वह शहर घूमने जाने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकले थे। राजापुर स्थित ओवरब्रिज पर चढ़ते समय गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मुनव्वर की बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज हुई कि व्यापारी मुनव्वर और दूसरी बाइक का चालक सदर कोतवाली के गांव रामापुर निवासी संजय सिंह पुत्र श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। ओवरब्रिज से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस 108 को दी।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वालों के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी जिला अस्पताल पहुंचे।
शव देख परिवार में कोहराम मच गया। उधर दूसरे घायल की पहचान होने पर मंगलवार को पुलिस ने हादसे की खबर उसके परिवार के लोगों को दी। सूचना पाकर उसके परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बुजुर्ग महिला ने जौराहा नदी के पुल से लगाई छलांग, मौत