सरकार का दावा, प्रदेश में बेरोजगारी दर में आई कमी, 8.5 लाख से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती नीति के तहत विभिन्न आयोगों और भर्ती बोर्डों के माध्यम से अब तक 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी दर में भारी कमी आई है वर्ष 2016 में बेराजगारी दर 18% थी जबकि अब यह घटकर 3% बची है। 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रदेश में बेरोजगारी दर में ऐतिहासिक कमी दर्ज की गई है। प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप बेरोजगारी दर में 6 गुना कमी आई है। बयान में कहा गया कि प्रदेश सरकार की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती नीति के तहत विभिन्न आयोगों और भर्ती बोर्डों के माध्यम से अब तक 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इनमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व जैसे तमाम विभागों की भर्तियां शामिल हैं। 

ये भी पढ़े : असमिया बताकर राजधानी में कर ली इंट्री, अब नगर निगम में भी बांग्लादेशियों की घुसपैठ

संबंधित समाचार