प्रयागराज : सीसीटीवी के डीबीआर से खुलेगा शिक्षा निदेशालय अग्निकाण्ड का मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अग्निकाण्ड मामले को लेकर जांच समिति की बैठक दो को, समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सदस्यों की होगी बैठक 

प्रयागराज। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में रविवार को चार अनुभागों में हुए अग्नि काण्ड में पांच हजार से ज्यादा फाइलें जलकर राख हो गयी थी। इस मामले के लिए शिक्षा निदेशालय परिसर में लगें सीसीटीवी के डीबीआर को सील कर दिया गया है। पांच सदस्यीय जांच समिति के समक्ष डीबीआर खुलने के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी।

उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में रविवार को हुए अग्नि काण्ड मामले को लेकर जांच समिति के अध्यक्ष सचिव माध्यमिक शिक्षा उप्र लखनऊ ने समिति के सभी सदस्यों की बैठक दो मई को बुलाई है। समिति में शिक्षा निदेशक माध्यमिक, एडीएम सिटी प्रयागराज, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रयागराज और निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा नामित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। बैठक में अग्नि काण्ड के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा और मामले की जांच शुरू होगी।

अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार ने उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में रविवार को चार अनुभागों में आग लगने से पांच हजार से ज्यादा फाइलों के जलने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की जांच के लिए सचिव माध्यमिक शिक्षा उप्र शासन लखनऊ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित किया है। एसीएस ने बताया कि पांच सदस्यीय समिति अग्नि काण्ड मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट 15 दिन में देगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के अग्निकांड वाले अनुभाग और सीसीटीवी के डीबीआर को सील कर दिया गया है। सीसीटीवी के डीबीआर की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होकर सामने आएगी।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : ई-रिक्शा सवार युवक के साथ हजारों की लूट, घटना डेढ़ माह पुरानी, अब दर्ज कराई रिपोर्ट

संबंधित समाचार