मुरादाबाद: एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद-काशीपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा परम के पास करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर एक ऑल्टो कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपती और उनकी 11 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान कविराज (36), उनकी पत्नी मंजू (34) और बेटी आराध्या (11) के रूप में हुई है। सभी जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के ग्राम फिना रामपुर के निवासी थे। यह परिवार ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा में एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था।
मंगलवार रात करीब 2 बजे जब उनकी ऑल्टो कार सरकड़ा परम के पास पहुंची, तभी सड़क के किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल ताशु (18), लक्ष्य (12) और जानू (35) को गंभीर हालत में काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं, क्षतिग्रस्त कार को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जैसे ही हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर तोड़ीं 5 अवैध कॉलोनियां
