Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर तोड़ीं 5 अवैध कॉलोनियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को पीलीभीत रोड पर पांच अवैध कालोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

प्राधिकरण की टीम पीलीभीत रोड पहुंची तो देखा कि खेती की जमीन पर पांच अवैध कॉलोनियां बसाने के लिए काम किया जा रहा था। टीम ने बुलडोजर चलाकर सभी कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि पीलीभीत रोड स्थित गांव खजुरिया जुल्फिकार में अर्जुन की ओर से करीब आठ बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। यहां सड़कें बन रही थीं और भूखंडों का चिह्नांकन भी किया जा रहा था।

वहीं छोटे लाल गंगवार भी तीन अलग-अलग जगहों पर छह बीघा, पांच बीघा और तीन बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनियां बसा रहे थे। इसके अलावा सलमान करीब 10 बीघा क्षेत्र में कॉलोनी बनाने का काम कर रहा था। यहां पर सड़क और नालियां भी बनाई जा रही थीं।

टीम ने आसपास मौजूद लोगों को बताया कि भूखंड लेने के पहले बीडीए से जानकारी जरूर करें कि नक्शा पास है या नहीं। अवैध काॅलोनियाें में भूखंड लेने से उनकी पूंजी डूब सकती है। टीम में बीडीए के अभियंता बौधमणि गौतम, अजीत कुमार साहनी और सीताराम सहित अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली में तेंदुए की दहशत, हर कदम पर खतरे की आहट... लेकिन असलियत ने सब को चौंकाया!

संबंधित समाचार