PGI के एडवांस डायबिटीज सेंटर में ओपीडी शुरू, 40 बेडों पर होगी भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

-अब एक ही छत के नीचे डायबिटीज से संबंधित सभी बीमारियों का होगा इलाज -ओटी, आईसीयू, पैथालॉजी समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है सेंटर

लखनऊ, अमृत विचार : संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में बने प्रदेश के पहले एडवांस डायबिटीज सेंटर में अब एक ही छत के नीचे डायबिटीज और डायबिटीज से संबंधित सभी बीमारियों का उपचार शुरू हो गया है। इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने सोमवार से ही ओपीडी में डायबिटीज रोगियों को देखना शुरू कर दिया है। 

यहां पर मधुमेह रोगियों की ओपीडी हफ्ते में पांच दिन चलेगी। जबकि नेत्र रोग, नेफ्रोलॉजी और एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की ओपीडी अगले माह तक शुरू कर दी जायेगी। यही नहीं अब इस सेंटर के डॉक्टर शुगर जनित बीमारियों की रिसर्च भी करेंगे। सेंटर में जांच से लेकर ओटी तक की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

इंडोक्राइनोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ प्रीति, डॉ सुभाष यादव समेत अन्य संकाय सदस्यों की मौजूदगी में सोमवार को एडवांस डायबिटीज सेंटर में ओपीडी की शुरुआत हुई। निदेशक प्रो आर के धीमन ने बताया कि सेंटर में सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन ओपीडी रोगी देखे जाएंगे। जबकि थायराइड, हार्मोन व अन्य दिक्कतों वाले रोगी नवीन ओपीडी में देखे जा रहे हैं। 

वर्तमान समय डायबिटीज की ओपीडी में नए और पुराने रोगी करीब 200 देखे जाते हैं। इसमें दूसरे विभागों के कंसल्टेशन वाले रोगी भी शामिल हैं। हालांकि अभी रोगियों की भर्ती पुराने बिल्डिंग के वार्ड में की जा रही है। जल्द ही सेंटर में दूसरे विभाग की ओपीडी शुरू की जाएगी। 

डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही सेंटर में रोगियों की भर्ती शुरू कर ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू समेत सभी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। करीब 70 करोड़ की लागत वाले सेंटर में 40 बेड पर शुगर जनित सभी रोगों का इलाज एक छत के नीचे मिलेगा।

 रोगियों के उपचार के साथ शोध का भी दायरा बढ़ेगा। सेंटर में ओपीडी से लेकर सामान्य वार्ड, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर व पैथोलॉजी की सुविधा होगी। यहां डायबिटीज के साथ ही गुर्दा, आंख, पैरों के जख्म (डायबिटिक फुट) समेत अन्य रोगों का उपचार मिलेगा।

ये भी पढ़े : हज के लिए पहला जत्था मदीना के लिए रवाना, लखनऊ एयरपोर्ट से 289 यात्रियों ने भरी उड़ान

संबंधित समाचार