CISCE 2025 का रिजल्ट घोषित: कानपुर के स्पर्श सक्सेना ने 99.8% अंक हासिल कर शहर में किया टॉप, खुशी की लहर
कानपुर, अमृत विचार। CISCE ने साल 2025 की 10वीं और 12वीं के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये। इसमें कानपुर के शीलिंग हाउस स्कूल के छात्र स्पर्श सक्सेना ने हाईस्कूल में 99.8% अंक हासिल किये। स्पर्श ने शहर में टॉप किया। उनके पिता शोभित सक्सेना मेडिकल विभाग में कार्यरत है। जबकि मां लवली सक्सेना भाजपा नेत्री है। शहर टॉप करने पर परिवार के लोगों में उत्साह है। वहीं, गीता नगर स्थित घर में भी स्पर्श को लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे। वहीं, स्कूलों में जश्न का माहौल है।
