लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कैसरबाग कोतवाली पुलिस कर रही जांच

लखनऊ, अमृत विचार: कैसरबाग इलाके में रहने वाली विवाहिता ने पति के खिलाफ दहेज न मिलने पर मारने पीटने, धक्का देकर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि मायके में रह रही थी, पति ने डाक से पत्र भेजकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसरबाग निवासी महिला का निकाह दिसंबर 2023 को दतिया निवासी शहबाज सिद्दीकी से हुआ था। कुछ दिन बाद पति के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का पता चला। शहबाज के खिलाफ उसकी भाभी ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद शहबाज ग्रेटर नोएडा चला गया था। उसके साथ एक महिला भी रहती थी। शहबाज ने 26 अप्रैल 2024 को गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की। पत्नी को बस में बैठा कर मायके भेज दिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी के पास उसकी कुछ निजी तस्वीरें है। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि 29 नवंबर 2024 में पति ने स्पीड पोस्ट भेज कर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद भी परिवार वाले बेटी का घर बचाने के लिए प्रयास करते रहे। पीड़िता ने रविवार देर शाम को कैसरबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेः मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, 2 हजार करोड़ के क्लासरूम स्कैम का लगा आरोप

संबंधित समाचार