कानपुर देहात में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग, दस दुकानें राख: दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। मूसानगर में बुधवार भोर गजनेर रोड चौराहा स्थित दुकानों में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग गई। जिससे दस दुकानों का सामान व नगदी जलकर राख हो गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया।

फत्तेपुर के गुलाम अहमद ने बताया कि उनकी गजनेर रोड चौराहे में कोल्डड्रिंक व लस्सी की दुकान है। बुधवार भोर दुकान में आग लगने की सूचना मिली। जब वह घर से आए तो दुकान में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। देखते ही देखते आग बढ़ती गई और आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। 

Fire News Kanpur Dehat Today 22

जिससे आठ छोटी-बड़ी गुमटी जलने लगी। आग को बढ़ता देख लोग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक दुकान में कोल्डड्रिंक, फ्रीज, नगदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं फल विक्रेता आफताब, सरताज, अजमेरी, नाई अनीश, मिठाई विक्रेता गंगाराम, परचून दुकानदार कन्हैया, चूड़ी विक्रेता रफीक, पान पुड़िया विक्रेता संजय की दुकानें जल कर खाक हो गई। घटना में दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान चलकर राख हो गया। 

थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया सूचना मिलते ही तत्काल ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है। लेखपाल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि क्षति का आंकलन कर मुआवजे के लिए रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में राहुल गांधी मृतक शुभम के परिजनों से मिले...दी सांत्वना: रो-रोकर पत्नी ऐशन्या ने बताई पूरी घटना

संबंधित समाचार