UP News: IAS, IPS से लेकर PPS लेवल तक के कई अधिकारी हुए सेवानिवृत्ति, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में अप्रैल माह के अंतिम दिन बुधवार को आईएएस से लेकर आईपीएस और पीसीएस से लेकर पीपीएस लेवल के कई अधिकारी सेवानिवृत्ति हो गए। इन अधिकारियों का सेवाकाल पूरा होने के बाद अब राज्य में शीघ्र ही तबादलों का सिलसिला शुरू हो सकता है। ऐसे में रिटायर हुए अधिकारियों के स्थान पर जल्द ही नए अफसरों की पोस्टिंग संभव है।

उप्र. के दो आईएएस, चार आईपीएस, चार पीपीएस और तीन पीसीएस अधिकारियों के कार्यकाल का 30 अप्रैल को अंतिम दिन रहा। सेवानिवृत्ति होने वालों में अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग और 1987 बैच के आईएएस अरुण सिंघल शामिल हैं। मोनिका एस गर्ग मौजूदा समय में कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात हैं। अब उनके सेवानिवृत्ति होने के बाद नए कृषि उत्पादन आयुक्त की तलाश शुरू हो गई है।

चार वरिष्ठ आईपीएस का रिटायरमेंट

माह के अंतिम दिन सेवानिवृत्ति होने वाले चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में एक एडीजी, दो आईजी और एक डीआईजी लेवल के पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इनमें एडीजी पीटीसी के पद पर तैनात रहे अजय आनंद, आईजी बरेली की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. राकेश कुमार, आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन योगेश सिंह और डीआईजी लॉजिस्टिक राधेश्याम शामिल हैं।

पीसीए अफसरों भी हुए सेवानिवृत्त

बुधवार को 3 पीसीएस और 4 पीपीएस अधिकारी भी सेवानिवृत्ति हो गए। इनमें विजय शंकर दुबे, रामजी लाल और दिनेश कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। साथ ही 4 पीपीएस अधिकारियों में राजेश कुमार राय, धनंजय मिश्रा, सुनीता सिंह और विनोद कुमार दुबे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने 7वें दिन भी किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर रातभर की फायरिंग

 

संबंधित समाचार