लखीमपुर खीरी: सर्राफा कारोबारी से मारपीट कर बदमाशों ने लूटे जेवर-नकदी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फरधान खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में अपाचे सवार दो बदमाशों ने सराफ को असलहे के बल पर रोक लिया और उसकी पिटाई कर नकदी और आभूषण लूट ले गए। घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
 
लखीमपुर निवासी नवल किशोर गुप्ता की कैहमारा में सोने चांदी की दुकान है। रोज की तरह बुधवार को वह अक्षय तृतीया के दिन दुकान से ब्रिकी कर वापस घर लौट रहे थे। रूकुनदीपुर के पास पीछे से आये अपाचे सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली और गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट करने लगे। व्यापारी के विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई की और नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण लूटकर भाग निकले।

बदमाशों की पिटाई से वह लहूलुहान हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए। एसओ दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

संबंधित समाचार